उच्च प्राथमिक मॉडल विद्यालय प्रेमनगर में अनुदेशक ने अमानवीयता की हदें पार कर दीं। कक्षा पांच का बच्चा दो का पहाड़ा नहीं सुना पाया तो उसके हाथ पर ड्रिल मशीन चला दी। उसके कपड़े फट गए और वह घायल हो गया।
शुक्रवार को इसका खुलासा होने पर अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। बीएसए ने आरोपित पर कार्रवाई का भरोसा दिया तब जाकर लोग शांत हुए। सीसामऊ निवासी शिवकुमार और सविता का बेटा विवान इसी विद्यालय में पढ़ता है। यूनिसेफ की ओर से चयनित आईबीटी संस्था शहर के चार परिषदीय विद्यालयों में कक्षा आठ पास युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए इलेक्ट्रीशियन आदि का तकनीकी प्रशिक्षण देती है। कक्षा-1 से 8 तक संचालित इस विद्यालय में संस्था की ओर से अनुज पांडेय बतौर अनुदेशक प्रशिक्षण देता था, अब उनका तबादला दूसरे विद्यालय में हो गया है। इसके बावजूद गुरुवार दोपहर वह विद्यालय आया और कमरे में बुक सेल्फ लगाने के लिए ड्रिल मशीन से छेद करने लगा। उसने पास खड़े छात्र विवान से दो का पहाड़ा सुनाने को कहा। पहाड़ा न सुना पाने पर विवान के बाएं हाथ पर ड्रिल मशीन चला दी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें