जेई भर्ती घपले में फंसे मोहम्मदपुर जट्ट के ग्राम प्रधान के घर पर सन्नाटा पसरा है। भर्ती घपले में ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज होने के बाद गांव के लोग तमाम तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। उन्हें गांव का विकास भी प्रभावित होने का डर सता रहा है।
पंचायत चुनाव के दौरान पेंशन बनवाने, सड़क बनवाने, गांव के विकास कार्यों के वादे कर चुनाव जीतने वाले मोहम्मदपुर जट्ट के प्रधान संजय धारीवाल का नाम भर्ती घपले में आएगा, इसका अंदाजा ग्रामीणों को भी नहीं था। प्रधान पर कार्रवाई की खबर सुनने के बाद से ग्रामीणों ने उनके घर जाना बंद कर दिया है।
प्रधान की गैरमौजूदगी के कारण गांववासियों को अपने और गांव के विकास कार्यों की चिंता सताने लगी है। गांववासियों के छोटे-बड़े कई ऐसे काम हैं, जिनमें प्रधान की मोहर और हस्ताक्षर की जरूरत होती है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें