नशे के लिए सरकार कई अभियान चला रही है। लेकिन इसका ऐसे होता नही दिखाइ दे रहा है। नौकुचियाताल में मंगलवार रात अराजकतत्वों ने चार बोट, एक जेटी व एक जॉरबिंग बाल में आग लगा दी। घटना को लेकर आक्रोशित नाव चालकों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। बोट स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।बोट स्वामी भुवन पलड़िया ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रोज की भांति मंगलवार शाम को चार बोट, जॉरबिंग बाल को नौकुचियाताल स्थित एयरेशन कन्ट्रोल कक्ष के समीप बने बोट स्टैंड पर खड़ी कर गये थे। सुबह पहुंचे तो चार बोट, जेटी व जारबिंग बाल जलकर राख मिली। इसकी सूचना उन्होंने अन्य नाव चालकों को दी। बताया उन्हें चार लाख का नुकसान हुआ है। नाव चालक कल्याण समिति ने घटना को लेकर आक्रोशित नाव चालकों ने जल्द आग लगाने वालों का पता लगाने की मांग की है। साथ ही जल्द कार्रवाई न होने पर धरना- प्रदर्शन की चेतावनी दी है। एसओ विमल मिश्रा ने बताया पुलिस ने घटना की जांच में जुट गयी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें