नैनीताल में प्रशासन से नही डरते दुकानदार, निरीक्षण करने पहुँचे ईओ से ही भीड़ गया दुकानदार

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। शहर के खड़ी बाजार क्षेत्र में दुकानों के बाहर लगे सामान को हटाने को लेकर बवाल हो गया। निरीक्षण और सामान हटाने पहुँची प्रशासन और पालिका टीम से एक प्रतिष्ठान स्वामी भिड़ गया। इतना ही नहीं प्रतिष्ठान स्वामी ने ईओ से जमकर अभद्रता भी कर दी। जिस कारण टीम को बैरंग लौटना पड़ा। इस बीच कुछ व्यापारियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया। जो कि इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दे कि प्रशासन की पहल पर शहर के खड़ी बाजार को पारंपरिक पर्वतीय शैली में विकसित किया गया है। मगर कुछ व्यापारी ही इस पहल को पलीता लगा रहे हैं। दुकानों के बाहर तक सजाये सामान की पीछे लाखों ख़र्च कर किया गया सुंदरीकरण कार्य छिप रहा है। शानिवार को जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद तहसीलदार नवाजिश खालिक और ईओ अशोक वर्मा के नेतृत्व में पालिका टीम खड़ी बाजार का निरीक्षण करने पहुँची। जहां टीम द्वारा दुकानों के बाहर लगा समान हटवाया जा रहा था। तभी एक प्रतिष्ठान स्वामी भड़क गया। इतना ही नहीं प्रतिष्ठान स्वामी ने ईओ से अभद्रता कर दी। इस दौरान मौके पर लोगों और व्यापारियों की भारी भीड़ भी जमा हो गयी। जिस कारण पालिका टीम को बिना समान हटवाए बैरंग ही लौटना पड़ा। ईओ अशोक वर्मा ने बताया कि प्रतिष्ठान स्वामी पूर्व में भी समान हटवाने को लेकर हंगामा कर चुका है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page