हल्द्वानी के पुलिसकर्मी को नैनीताल में नशे में झूमना पड़ा भारी, हुआ निलंबित

ख़बर शेयर करें

अब पुलिस की वर्दी में नशा कर घूमना पुलिस कर्मी को भारी पड़ गया। अधिकारियों ने उसे निलंबित कर दिया है। हल्द्वानी में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ड्यूटी के दौरान नैनीताल में नशे में धुत पाया गया। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की। हालांकि पुलिसकर्मी का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह माल रोड पर झूमता हुआ नजर आ रहा है। शिकायत के बाद संबंधित पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों बनाया गया एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसमें एक पुलिसकर्मी पर्यटकों के बीच नशे की हालत में माल रोड पर झूमता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान अपर माल रोड में ट्रैफिक बंद था। उसको नशे की हालत में लड़खड़ा कर चलता देख कई लोगों ने उसकी वीडियो बनाई। इस दौरान वीडियो बनाने वालों ने उसका नाम जानना चाहा, लेकिन वह नाम बताने की स्थिति में भी नहीं था। पुलिस ने मामले में बागेश्वर निवासी हल्द्वानी में तैनात कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page