फिर दिल मौत होने का मामला सामने आया है। तल्लीताल क्षेत्र में होटल में काम करने के दौरान एक कर्मी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक देवरिया उत्तर प्रदेश निवासी 48 वर्षीय रंग लाल तल्लीताल क्षेत्र के रतन कॉटेज स्थित एक होटल में काम कर रहा था अचानक से काम करते ही वह फर्श में फिसल गया। हादसे में उसका सिर सीढ़ी से टकरा गया। मौके पर मौजूद लोग तत्काल उसे बीडी पांडे अस्पताल लेकर पहुंचे चिकित्सकों ने अस्पताल में आने तक मौत हो चुकी थी। सिर में अंदरूनी चोट होने की वजह से युवक की मौत हुई है। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने परिजनों को भी सूचित कर दिया है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें