मुक्तेश्वर ।
विकासखण्ड रामगढ़ के
खपराड़ में बाहरी बिल्डर द्वारा पेयजल व अन्य ग्रामीण संसाधनों पर अतिक्रमण पर ग्रामीण लामबंध हो गये हैं।
ग्राम प्रधान सतबुंगा जीवन सिंह गौड़ ने बताया सतबुंगा के खपराड़ में लगातार बाहरी बिल्डर द्वारा ग्रामीणों की अनसुनी कर ग्रामीण संसाधनों पर अतिक्रमण किया गया है ।
वहीं वन पंचायत में खनन का आरोप ग्रामीणों ने बिल्डर पर लगाया है।
यहां खपराड़ से नीचे 50 वर्ष पुरानी जल संस्थान द्वारा निर्मित पेयजल योजना है जिससे 4 ग्राम पंचायतें लाभांवित होती है जिसकी आबादी लगभग तीन हजार है । सतबुंगा , लोद, गल्ला , सूपी 4 गांवो के पानी रोकने का आरोप है ।
ग्रामपंचायत के तोक खपराड़ में पानी के स्रोत को रोक कर मशीनों से लगातार पानी लिफ्ट कर व्यवसायिक गतिविधियों में पानी का उपयोग किया जा । जबकि ग्रामीणों को पेयजल किल्लत की समस्या पैदा हो रही है । गर्मियों को देखते हुये ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है।
इधर ग्रामीणों द्वारा पूर्व में भी दो बार डैम निर्माण का कार्य रुकवा लेकिन गुपछुप तरीके से फिर बिल्डर द्वारा कार्य शुरु कर दिया गया । इस बार ग्रामीणों ने बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।
इसकी शिकायती ज्ञापन द्वारा कुमाऊं आयुक्त, जिला अधिकारी नैनीताल, भीमताल विधायक व जल संस्थान को सौपां है
वहीं त्वरित कारवाई की मांग उठाते हुये निर्माण कार्य रोकने को कहा है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

