खैरना में माता पिता को सालगिराह पर पुत्र ने राज्य में 25 वाँ स्थान पाकर दिया तोफा

ख़बर शेयर करें

अनिमेष खत्री ने हाइस्कूल की परीक्षा में 470/500 (94%) अंक हासिल किए

राज्य में 25 वे स्थान में आने पर पिता प्रहलाद सिंह खत्री तथा माता पूनम खत्री ने अनिमेष को बधाई दी गयी जिसमे माता पुनम खत्री ने कहा कि आज उनकी शादी की सालगिराह है जिसमे आज उनके लड़के ने उनको शादी की सालगिराह पर सबसे शानदार गिफ्ट दिया है।

वही अनिमेष के पिता प्रहलाद खत्री तथा माता पूनम खत्री दोनो खैरना में व्यवसायी है।

अनिमेष ने बताया कि वह बिना ट्यूशन के घर पर पढ़ाई करके यह मुकाम हासिल किया है। उसने कहा कि वह रोजना 1 घंटा ऑनलाइन पढ़ाई के साथ 3 घण्टो की पढ़ाई करता था।

अनिमेष की प्रारंभिक शिक्षा स्कॉलर होम भुजान से हुवी उसके बाद जसके बाद 3 वर्ष सरस्वती प्रेमा जगती बीरभट्टी में की जिसके बाद राजकीय इंटर कॉलेज रातीघाट से हुवी है।
वही अभी अनिमेष 12वी की पूरी तैयारी करने के बाद देश की सेवा के लिए आर्मी में जाने का मन है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page