हीरानगर उत्थान मंच में महिला रामलीला के पांचवे दिन खर दूषण त्रिशरा के भव्य दरबार का मंचन हुआ। सभी दर्शकों ने मंचन का आनंद लिया । जैसे ही खर दूषण व त्रिशरा मंच पर पहुंचे तालियों की गड़गड़ाहट ने पात्रों का स्वागत खुले दिल से किया और उनका उत्साह बढ़ाया।

खर के पात्र मैं सुमन साह , दूषण के पात्र में राधा मिश्रा ,त्रिशरा के पात्र में समाजसेवी हल्द्वानी रत्न कनक चंद ने दर्शकों को आनंदित किया, अपनी दमदार सशक्त अभिनय कला से त्रिशक्ति ने सबका मन मोह लिया और रामलीला दर्शकों को उनके ध्यान को मंच पर केंद्रित करने पर मजबूर कर दिया।

तीलू रौतेली कनक चंद ने त्रिशरा के अभिनय में अपने भीषण राक्षसी अट्टाहस से पूरे रामलीला मैदान की जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर खूब मनोरंजन किया।
तीनों महिलाओं ने प्रथम बार महिला रामलीला के पात्रों का अभिनय किया। कनक चंद ने बताया कि उन्होंने स्कूल, कालेज, मंगल दल आदि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों नृत्य गायन व नाटको में भाग लिया था परंतु रामलीला में चौपाई , दोहा, राधेश्याम आदि की प्रस्तुति बिल्कुल नई थी और आनंदकारी भी। जिसके लिए सभी ने पूनर्नवा महिला समिति का धन्यवाद किया।
रामलीला में पहले सूर्पनखा नासिका छेदन फिर खर दूषण और त्रिशरा संवाद व वध के साथ साथ जोगी रावण द्वारा सीता हरण का दृश्य मंचन किया गया।और इस तरह पांचवें दिन की रामलीला का सफल मंचन हुआ ।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

