हल्द्वानी में भैस चोरी का मुकदमा दर्ज, दूध बेचकर चलती थी घर

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है । डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश हैं कि थाना व चौकी में आने वाले सभी पीड़ितों की सुनवाई हो । आनलाइन शिकायत करने व उस पर मुकदमा कर उचित जांच करने का भी प्रविधान है । पुलिस की कार्यशैली पर कोई खास बदलाव होता नहीं दिखा रहा । इसी का उदाहरण का भैंस चोरी का मुकदमा है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर नैनीताल जिले की पुलिस ने भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज किया है । मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी तहसील के ग्राम हाथीखाल अर्जुनपुर , हल्द्वानी निवासी खष्टी देवी की आर्थिक स्थिति सही नहीं है । वह अपने परिवार का बड़ी मुश्किल से भरण पोषण करती हैं । आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उन्होंने कर्ज लेकर दो भैंसे खरीदी थी । भैंसों का दूध बेचकर उनकी आमदनी बढ़ रही थी , लेकिन 21 जनवरी 2022 की रात खष्टी देवी की एक भैंस चोरों ने उनकी गौशाला से चोरी कर ली । भैंस चोरी होने से परेशान खष्टी ने मंडी पुलिस चौकी में पहुंचकर मामले की तहरीर दी , लेकिन पुलिस ने उन्हें टरका दिया । पुलिस ने भैंस चोरी को हलके में लिया । मगर खष्टी की आमदनी का स्रोत ही चोरी हो गया था ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page