भवाली। गर्मियों में वनाग्नि की रोकथाम के लिए वन विभाग ने अभी से कमर कस ली है। विभाग ने कंट्रोल बर्निग अभियान लगातार जारी है। बुधवार को वन विभाग ने घोड़ाखाल रोड़ में गैस गोदाम उजाला अकादमी के पास कंट्रोल बर्निंग कर ग्रामीणों को भी वन संपदा की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। वन अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने जंगलों के आसपास रहने वाले लोगों को पूर्व में कई बार दावानल की घटनाओं पर विराम लगाने के उद्देश्य से प्रशिक्षित भी किया है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि जंगलों में पिरूल आदि में आग लगने पर उसे आगे बढ़ने से रोकने के लिए जरूरी उपाय अमल में लाए जाएं। साथ ही इसकी सूचना उस इलाके के सुरक्षा गार्ड या वनाधिकारी को दें जिससे आग बढ़ने से रोका जा सके। इस दौरान दीप जोशी, जगदीश जोशी, वन रक्षक शांति जोशी, नंदी जोशी, माया नैनवाल, फायरवॉचर आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें