भवाली में व्यापारी एकजुट, बिना चुनाव अध्यक्ष पद की नियुक्ति को किया अस्वीकार

ख़बर शेयर करें

भवाली, – प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा बिना चुनाव किए और व्यापारियों को सूचित किए बिना भवाली के नए अध्यक्ष का चयन करने के निर्णय पर शहर के व्यापारियों ने कड़ा विरोध जताया। शनिवार को गजराज होटल सभागार में व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री नरेश पांडे के आह्वान पर आयोजित बैठक में व्यापारियों ने जोरदार हुंकार भरते हुए कहा कि, “बिना चुनाव किए किसी को भी अध्यक्ष बनाना हमारे लिए अस्वीकार्य है।”

बैठक में व्यापारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक चुनाव नहीं कराए जाते, तब तक नरेश पांडे ही भवाली व्यापार मंडल के अध्यक्ष बने रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नरेश पांडे पूर्व में चुनाव जीतकर अध्यक्ष बने थे, और उनका कार्यकाल तभी तक मान्य रहेगा, जब तक लोकतांत्रिक तरीके से नया चुनाव न कराया जाए।
इस बैठक में व्यापारियों की भारी भीड़ उमड़ी और सभागार खचाखच भर गया। सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे अपने हक के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।

बैठक में व्यापारियों ने मांग की कि जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं ताकि भवाली व्यापार मंडल का नेतृत्व निष्पक्ष तरीके से तय हो सके और व्यापारियों की आवाज़ सही मंच पर पहुंच सके इस बैठक ने यह साफ कर दिया कि भवाली के व्यापारी किसी भी ऐसे फैसले को नहीं मानेंगे, जो उनके हितों के खिलाफ हो।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page