भवाली में सीओ सुमित पाण्डे ने खुलवाया जाम, शटल सेवा से भेजा कैंची धाम

ख़बर शेयर करें

भवाली। शनिवार को विकेंड के चलते भवाली में सुबह से वाहन जाम में फंसते रहे। पर्यटक वाहनों में गर्मी होम से सड़क किनारे खड़े होकर जाम खुलने का इंतजार करते रहे। भवाली से मेहरागांव तक वाहन जाम में रेंगते रहे। तेज धूप में लोग वाहनों में परेशान रहे। कैंची धाम 15 जून स्थापना दिवस को लेकर मुख्यमंत्री, पुलिस व जिला प्रशासन स्तर पर बैठके हो गई है। पुलिस लगातार विकेंड को लेकर यातायात प्लान भी बना चुकी है। भवाली में मस्जिद तिराहे, पॉलिका मैदान से शटल सेवा भी चलाई गई है। इसके बावजूद इसका असर सड़क पर नही दिखाई दे रहा है। शनिवार को पूरा दिन जाम लगने से पर्यटको के साथ स्थानीय लोग भी परेशान रहे। लोग घरों से निकलकर बाजार तक नही पहुँच पाए। वही रामगढ़ तिराहे पर सीओ सुमित पाण्डे दल बल के साथ जाम खुलवाते रहे। जिससे किसी तरह जाम को कंट्रोल किया जा सका। स्थानीय लोगो ने कहा सड़कों से पैदल भवाली की तरह जाने को मजबूर रहे। जल्द बाईपास का काम।पूरा कर वाहनों को डायवर्जन करने की जरूरत है। जिससे बाजार में जाम से बचा जा सकेगा। वही दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, इंदौर से आये पर्यटको ने कहा कि जिला प्रशासन की व्यवस्था अच्छी नही है। जिससे वह 3 घण्टे से जाम में फंसे रहे। उन्होंने बताया कि कैंची धाम हर साल आते हैं। लेकिन इस बार घण्टो जाम में रहकर परेशानी का सामना करना पड़ा। कहा कि अब भी पता नही कितने घण्टो में भवाली से कैची 8 किमी का सफर तय कर पाएंगे।

यात्रियों की बात

यह भी पढ़ें 👉  खेत की मेढ को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर ग्रामीण की हत्या कर दी

हर साल कैची धाम छुट्टियों में आते हैं। लेकिन इस बार प्रशासन की यातायात को लेकर कोई खास व्यवस्था नही होने से सुबह हल्द्वानी से निकले 12 बजे दोपहर तक भी कैची नही पहुँच पाए हैं। अब भी कब पहुचेंगे पता नही है।

यह भी पढ़ें 👉  अब सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

योगेंद्र बैसोया, दिल्ली

प्रशासन को बढ़ती भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाओ को पटरी पर लाने की जरूरत है। जाम में बच्चे परेशान रहे। दोपहर की धूप होने से गाड़ियों स्व बाहर निकलकर ही राहत मिल पाई।

यह भी पढ़ें 👉  ऊर्जा विभाग ने बिजली बिलों में 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ देने का आदेश जारी कर दिया

पवन बिधुडी, गाजियाबाद दिल्ली

शटल सेवा चलाई गई है। विकेंड होने से भारी ट्रैफिक पहाड़ की तरफ आ गया है। पुलिस लगातार व्यवस्थाओं को संभाले हुए हैं। पर्यटकों का ध्यान रख कर कैची धाम दर्शन कराए जा रहे हैं।

डी आर वर्मा, कोतवाल भवाली

हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं। शनिवार रविवार को 20 हजार से अधिक भक्त आ रहे हैं। मन्दिर समिति सभी को दर्शन कराकर प्रसाद वितरण कर रही है।

प्रदीप साह भयु, कैची मन्दिर समिति सदस्य

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page