अंकिता हत्याकांड में एसआईटी ने आरोपियों पर यौन उत्पीड़न और देह व्यापार की धाराएं बढ़ाई

ख़बर शेयर करें

अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने आरोपियों पर यौन उत्पीड़न और देह व्यापार की धाराएं बढ़ा दीं हैं। एसआईटी के सूत्रों का दावा है कि मामले में दस अक्तूबर तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी से मिलकर बताई भीमताल क्षेत्र की समस्या

हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी प्रभारी, डीआईजी पी. रेणुका देवी ने बताया कि साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार पर रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य और उसके दोनों साथियों सौरभ भाष्कर और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता पर यौन उत्पीड़न की धारा 354 (क) और अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम ऐक्ट की धारा-5 बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि कब्जे में लिए मुकदमे से संबंधित साक्ष्य परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। एसआईटी का कहना है कि गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में कार्यरत अंकिता की हत्या मामले की जांच अब अंतिम चरण में है। न्यायालय में मजबूत पैरवी के लिए एसआईटी की ओर से जांच रिपोर्ट को पुख्ता किया जा रहा है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page