तहसीलदार से मुलाकात कर कार्यवाही करने की मांग
गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के गरमपानी खैरना बाजार के पीछे शिप्रा नदी में इन दिनों बाजार को बचाने के लिए 7 करोड़ की भारी रकम से सुरक्षा दीवारों का कार्य किया जा रहा है, जिसमे तहसील परिसर से 500 मीटर निचे तक कार्य की शुरुवात ना होने पर ग्राम सभा के लोगो तहसील परिसर पहुँच गए तथा कार्य को शुरू करवाने या ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेस्ट करने की मांग करने लगे,
जिसमे ग्रामीणों का आरोप है कि जिस क्षेत्र में आपदा ने सबसे अधिक तबाही मचाई हुवी थी उसी क्षेत्र में कार्य की शुरुवात तक नही हो पाई है, वही इस मानसून में भी भारी बरसात के चलते लोगो बचाव के लिए बने पहले के निर्माण तक तोड़ दिये गए। जिससे अब बाजार में भवनों तथा लोगो के बीच अब भारी खतरा मंडरा रहा है।
जिसके चलते लोगो ने कोश्या कुटोली के तहसीलदार मनीषा बिष्ट से मुलाकात की गई तथा कार्य को जल्द शुरू करवाने तथा ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेस्ट करने की मांग की गई।
इस दौरान ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी, पुरन लाल साह, रक्षित साह, पंकज पंत, मदन मेहरा विपिन राम मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें