तीन चालान हुए तो लाइसेंस होगा रद्द

ख़बर शेयर करें

दिल्ली में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर यातायात पुलिस सख्ती करने की तैयारी में है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने परिवहन विभाग को पत्र लिखकर खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले चालकों का तीन चालान और सामान्य यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले चालकों के पांच चालान पर ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) रद्द करने की सिफारिश की है।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में आयरन लेडी का जन्मदिवस मनाया

वर्तमान में अभी ऐसे मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस को कुछ समय के लिए निलंबित कर जब्त करने का प्रावधान है। ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त सत्यवीर कटारा ने बताया कि राजधानी में वाहनों की संख्या में बीते कुछ समय में इजाफा हुआ है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की संख्या भी बढ़ी है।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को कराने से डर रही सरकार, कांग्रेस सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा

नियम तोड़ने वालों पर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई तो करती है, लेकिन बड़ी संख्या में लोग चालान भरने आगे नहीं आते।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page