अगर किरायेदारों के सत्यापन नही कराए तो अब होगा मुकदमा

ख़बर शेयर करें

कोतवाली स्थित बहुउद्देशीय भवन में मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसपी पंकज भट्ट ने सत्यापन नहीं कराने वालों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई के निर्देश दिए।

सोमवार को हुई बैठक में एसएसपी ने कहा कि किराएदार, नौकर, दुकान कर्मचारी, रेहड़ी फड़ संचालक शत प्रतिशत सत्यापन करा लें। सत्यापन नहीं मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने पुलिसकर्मियों को ऑपरेशन मर्यादा के तहत खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। कहा, पर्यटन सीजन में यातायात व्यवस्था ठीक रखना बड़ी जिम्मेदारी है। वीकेंड पर पूरी तैयारी के साथ व्यवस्था बनाई जाए। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कालाढूंगी एसओ नंदन रावत, एसआई अविनाश मौर्या, एसआई कृष्णा गिरी, कांस्टेबल राजेश बिष्ट, गुलशन गिरी, अशोक कांबोज, दिलशाद, चंद्रशेखर महिला होमगार्ड गंगा शाही को बेस्ट इंप्लॉय ऑफ मंथ का अवार्ड दिया गया। मौके पर एसपी क्राइम व ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र धोनी, भवाली नितिन लोहनी, यातायात संजय गर्ब्याल, लालकुआं संगीता, नैनीताल विभा दीक्षित, रामनगर बलजीत भाकुनी मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page