भाजपा अगर तीसरी बार सत्ता में लौटी तो लोगों के अधिकार छीन लेगी, प्रियंका

ख़बर शेयर करें

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को गुजरात में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अगर तीसरी बार सत्ता में लौटी तो लोगों के अधिकार छीन लेगी। कहा कि अभी भाजपा सत्ता में आने पर संविधान न बदलने की बात दिखावे के लिए कह रही है, यह उनकी रणनीति है।

प्रियंका ने आदिवासी बहुल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अनंत पटेल के समर्थन में रैली में कहा कि भाजपा नेता और उम्मीदवार कह रहे हैं कि वे संविधान बदल देंगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे इनकार कर रहे हैं। ऐसा सिर्फ वो चुनाव के मद्देनजर कह रहे हैं। ये निश्चित है कि सत्ता में आने के बाद भाजपा संविधान बदल देगी।

महंगाई मैन हैं मोदी प्रियंका ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह चुनाव के दौरान सुपरमैन की तरह मंच पर आते हैं, लेकिन आपको उन्हें महंगाई मैन के रूप में याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता प्रधानमंत्री को शक्तिशाली नेता के रूप में पेश करते हैं और (रूस-यूक्रेन युद्ध) कहते हैं कि वह चुटकी बजाकर लड़ाई रुकवा देते हैं तो फिर वह गरीबी को भी ऐसे ही क्यों नहीं दूर कर पा रहे। अगर इंडिया को सत्ता मिली तो रोजगार गारंटी योजना आएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page