उत्तराखंड राज्य में रहने वाले हर परिवार का पहचान पत्र बनेगा

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में देवभूमि परिवार योजना शुरू होगी। योजना के तहत राज्य में रहने वाले हर परिवार का पहचान पत्र

बनेगा, जिसमें पूरे परिवार का ब्योरा दर्ज होगा। इससे पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी आसानी से मिल सकेगा। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में देवभूमि परिवार योजना समेत12 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। सचिव-गोपन शैलेश बगोली ने बताया कि कैबिनेट ने संविदा, दैनिक वेतन, कार्यप्रभारित, अंशकालिक, तदर्थ कर्मचारियों के नियमितीकरण पर भी फैसला किया है। साथ ही उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण, समान कार्य के लिए समान वेतन व अन्य मुददों का हल निकालने के लिए कैबिनेट की सब कमेटी बनाने का निर्णय भी हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में उज्ज्वला सीएलएफ की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन

रजत जयंती आयोजन के लिए जताया आभार : कैबिनेट बैठक में राज्य स्थापना रजत जयंती पर उत्तराखंड आगमन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया। इसके साथ ही कैबिनेट ने आयोजनों को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों और जनता का भी आभार जताया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page