तहसील के तीन राजस्व क्षेत्रों में आठ भूमि की गई चिह्नित
यूपी के बाहुबली नेता राजा भैया की भूमि राज्य सरकार के हो चुकी है नाम
राजस्व विभाग ने मौके पर जा कर तारा बाड़ को हटाया
गरमपानी- श्री कैची धाम तहसील में अब बाहरी राज्य से आये लोगो द्वारा ली गयी जमीनों की उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद जाँच शुरू कर दी गयी है। जिसमे 3 राजस्व पट्टी के 8 लोगो का राजस्व उपनिरीक्षको द्वारा जाँच शुरू की गई है। जिसमे प्यूडा पट्टी में 4 सिलटोना पट्टी में 1 तथा पाडली पट्टी में 3 बाहरी राज्य के लोगो की भूमि की जांच को शुरू कर दिया गया है। जिसमे उनके भूमि के खरीद के बाद खाली पड़ी जमीनों का पूरा विवरण निकाला जा रहा है। जिसके बाद कार्यवाही शुरू करने की तैयारी की जा है।
बताते चले कि बेतालघाट ब्लाक के सिल्टोना में साल 2007 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपनी पत्नी भावनी सिंह के नाम 27.5 नाली जमीन सिल्टोना निवासी आनंद बल्लभ से 0.555 हेक्टेयर भूमि कृषि कार्य हेतु ली गयी थी लेकिन उसके बाद भूमि में किसी प्रकार का खेतीबाड़ी संबंधी कोई कार्य नहीं होने पर शुक्रवार को पट्टी पटवारी रवि पाण्डेय ने बी डी सी सदस्य केशव आर्य तथा सिल्टोना की ग्राम प्रधान सरस्वती देवी और ग्रामीणों के साथ मौके पर जा कर जमीन का मौका मुआयना किया गया। जिसमे जेड ए एल आर एक्ट 1950 की धारा 154 (4) (3) (ख) का उल्लंघन होने पर जमीन में किसी प्रकार का लंबे समय से कृषि कार्य नही होने के चलते जमीनी धारा 167 के अधीन 25 जून 2024 को भूमि राज्य सरकार को निहित की गई हैं। जिसका शुक्रवार के दोपहर में कब्जा प्राप्त कर लिया कर लिया गया। जिसके बाद भूमि पर की गई तार बाड़ को राजस्व विभाग द्वारा हटा लिया गया। जिसमें श्री कैची धाम के उपजिलाधिकारी वी सी पंत ने बताया की तहसील के सभी पट्टियों के अंतर्गत खरीदी गई जमीनो की जांच की जा रही हैं। खामिया मिलने उचित कार्यवाही की जायेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें