काशीपुर । पुलिस उस वक्त सक्ते में आ गई जब एक शव की शिनाख्त बेटे ने पिता के रूप में की । यहीं नहीं बेटे के साथ परिवार के लोग भी शव देखकर रोने – बिलखने लगे । शव के पंचनामा भरने की कार्रवाई चल ही रही थी कि बेटे को पिता के जिंदा घर पहुंचने की सूचना मिली । इस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को तीन दिन के लिए फ्रीजर में रखवा दिया । बुधवार को टांडा उज्जैन चौकी क्षेत्र के फंसियापुरा के पास 55 वर्षीय अज्ञात शव मिला । पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए उसका फोटो आसपास के थान क्षेत्रों में भेजा । जिसके बाद कुंडा थाना क्षेत्र के सरवरखेड़ा से पहुंचे एक युवक ने शव की पहचान अपने पिता के रूप में की । इसके बाद परिवार के उन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और रोने बिलखने लगे । कोतवाली पुलिस के एसआई संतोष देवरानी ने पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । कुछ देर बाद परिवार के लोगों ने युवक को फोन कर बताया कि उसके पिता घर आ गए हैं । सूचना के बाद पुलिस विभाग सकते में आ गया और लावारिश में पोस्टमार्टम कर शव को शिनाख्त के लिए फ्रीजर में रखवा दिया । इधर , एसआई देवरानी ने बताया कि शव की शिनाख्त के बाद परिजनों के अचानक मुकरने से आश्चर्य हुआ । उन्होंने कहा घर आए व्यक्ति और उसके परिवार के लोगों को कोतवाली बुलाया गया । उनसे लिखित में माफीनामा लिखवाया गया ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

