लापरवाही::विकेंड पर ही कलमठ ठीक करने की याद आई साहब

ख़बर शेयर करें

-दिल्ली जा रहे यात्रियों की छुटी ट्रैन बस

भवाली। नैनीताल रोड़ में विकेंड के चलते रविवार को एनएच कर्मियों को कल्पठ ठीक का काम करने की याद आई। जिससे लम्बा जाम लगा रहा। वही दिल्ली व अन्य शहरों को जा रहे वाहन जाम में फंस गए। जिस कारण यात्रियों की ट्रेन बस भी छुट गई। रविवार को नैनीताल सड़क में सेनिटोरियम के पास कलमठ का काम किया जा रहा था। वही विकेंड होने से पर्यटक व पहाड़ जा रहे यात्री एक वाहन के एक बार मे निकलने से।परेशान रहे। जिससे बसों को भवाली चौराहे से भीमताल रोड़ से हल्द्वानी भेजा गया। लगातार वहानों के सेनिटोरियम से वापस चौराहे आने से जाम की स्थिति बन गई। लोगो को बारिश में परेशान होना पड़ा। अल्मोड़ा से दिल्ली जा रहे अभिषेक गुप्ता, रश्मि गुप्ता, अनिकेत श्रीवास्तव, महक श्रीवास्तव ने बताया कि हल्द्वानी से ट्रेन थी। लेकिन जाम में तीन घण्टे से फंसे है। पता चला है कि दोनों सड़के मालव आने से बाधित है। उन्होंने बताया कि अब हल्द्वानी ही रहना पड़ेगा। कहा कि विभाग को आज ही सड़क बनाने की याद आई। एनएच एई रमेश पाण्डे ने बताया कि कलमठ सालों से क्षतिग्रस्त था। बारिश में कभी भी गिरने का खतरा था। अभी पूरा बनाने में करीब डेढ़ माह का समय लग सकता है। कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से बनाना जरुरी हो गया था।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page