पुटगाव में चलाया स्वच्छता अभियान

ख़बर शेयर करें

, आज दिनांक 18 जून 2023 को भूमि संरक्षण वन प्रभाग के ओखलकाण्डा रेन्ज के वन पंचायत पुटगाव मे माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार वृहद स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे जायका योजना मे गठित समूहों के सदस्य, वन अधिकार धारी, व ग्रामीणो के द्वारा रैली निकाली गयी इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी श्री धीरज कुमार जोशी जी व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती शुशिला कुलोरा जी द्वारा स्वच्छता अभियान के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी गयी तथा श्रमदान कर स्थानीय स्रोतो, नौलो व मन्दिर परिसर मे सफाई की गयी इस अवसर पर सामाजिक, गौ माता व दग्यद्यो ऐडी देवता समूह के सदस्य, उप वन क्षेत्राधिकारी श्री कैलाश चन्द्र पाण्डे, वन दरोगा श्री चन्द्र शेखर जोशी, वन रक्षक श्री तेज राम, श्री तारा दत्त बहुगुणा, श्री अनिल कुमार व ग्राम प्रधान श्री रविशंकर व जायका योजना से एफ एल सी अनिल फुलारा व नवल किशोर कोठारी जी स्वास्थ्य विभाग से सी एच ओ कु दिव्या आर्या जी ने प्रतिभाग किया तथा स्वच्छता व श्रमदान किया बैठक का संचालन अनिल फुलारा ने किया व वन सचिव श्री चन्द्र शेखर जोशी जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page