चोरों ने खिचड़ी बनाकर नहाया फिर उड़ा ले गए लाखों

ख़बर शेयर करें

हिम्मतपुर मल्ला में चोरों ने फिल्मी अंदाज में एक बैंककर्मी का बंद घर खंगाला। चोर इतनी फुर्सत में थे कि संबंधित घर में उन्होंने पहले खिचड़ी पकाकर खाई और फिर इत्मीनान से नहाकर फ्रेश भी हुए। उसके बाद बैंक कर्मी के घर का कोना-कोना खंगालाकर नकदी व जेवर लेकर फरार हो गए।

एसबीआई से सेवानिवृत्त हिम्मतपुर मल्ला निवासी एलएस अधिकारी कुछ समय पूर्व अपने बेटे से मिलने जमशेदपुर गए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। रेकी कर बंद घर को ढूंढने वाले चोरों की एलएस अधिकारी के बंद घर पर नजर पड़ गई। पीड़ित ने बताया कि 6 फरवरी को उनके पड़ोसी ने चोरी की सूचना दी है। उनके घर के दरवाजे की कुंडी कटी होने की जानकारी दी गई। पड़ोसियों ने जब घर के अंदर जाकर देखा तो किचन में एक बर्तन में खिचड़ी बनी हुई मिली।

साथ ही डाइनिंग टेबल की कुर्सियां भी अस्त-व्यस्त दिखाई दी। बाथरूम गीला होने की बात पता चली है। बताया गुरुवार को वह घर पहुंचेंगे तभी पता चलेगा की कितनी चोरी हुई है। पड़ोस में रहने वाली महिलाओं ने चोरी का पूरा वीडियो भी बनाया है। वहीं पुलिस मामले को दबाने में लगी है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page