अर्जुन सिंह प्रथम तो रश्मि भण्डारी ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान
बेतालघाट- शहीद खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में बुधवार को एंटी ड्रग सेल के तत्वाधान में प्रभारी प्राचार्य डॉo ईप्सिता सिंह की अध्यक्षता तथा नोडल अधिकारी एंटी ड्रग सेल डॉo तरुण कुमार आर्य द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रतियोगिता का संचालन डॉo तरुण कुमार आर्य द्वारा किया।
जिसमे प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों का पोस्टर निर्माण हेतु रचनात्मक विकास करना एवम पोस्टर के माध्यम से नशा मुक्ति, जागरूकता व जानकारी प्रदान करना था। जिसमे प्रतियोगिता में बी ए प्रथम सेमेस्टर से अर्जुन सिंह पिनारी ने प्रथम, रश्मि भंडारी ने द्वितीय, देवेन्द्र पुरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिसमे विजयी प्रीतिभागियो को विद्यालय की प्राचार्य डॉo ईप्सिता सिंह द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।वही प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉo दीपक, डॉo भुवन चंद्र मठपाल, कुo गरिमा पांडेय तथा डॉo फरजाना अजीम द्वारा निर्णय निकाले गए।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें