कार तथा बाइक की हुवी जोरदार भिड़तं, 1 युवक की हलद्वानी जाते समय हुवी मौत

ख़बर शेयर करें

कैंची धाम के दर्शन को निकला था घर घर से

मार्ग में जाम तथा 108 की व्यवस्था ना होने के चलते हायर सेंटर पहुँचने में हुवी देर

गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के गरमपानी के पास झूला पुल पर हलद्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रही एक कार तथा अल्मोड़ा से कैंची धाम जा रही एक बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़तं हो गयी, भिड़तं इतनी जोरदार थी कि कार तथा बाइक के पचखरे उड़ गए तथा बाइक चालक सड़क से निचे खेतो में जा गिरा।
जिसमे बाइक सवार मनीष सिंह बनकोटी पुत्र अनिल बनकोटी उम्र 21 वर्ष निवासी ठुंगाधार अल्मोड़ा तथा दिवांशु रावत पुत्र मनोहर रावत उम्र 16 वर्ष निवासी ठुंगाधार अल्मोडा गम्भीर रूप से घायल हो गए,
घटना होते ही आसपास के लोगो द्वारा इसकी सूचना खैरना चौकी को दी गयी, घटना की सूचना मिलते ही खैरना चौकी के इंचार्ज दलीप कुमार तथा प्रयाग जोशी मौके पर पहुँच गए। तथा दोनो घायलों को निजी वाहन से समुदियाक स्वस्थ केन्द्र खैरना लाया गया, जहाँ दोनो घायलों को चोट को गंभीर जान हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

वही मनीष के साथ घायल दिवांशु रावत बे बताया की घायल मनीष सिंह बनकोटी को हलद्वानी हायर सेंटर ले जाने के दौरान उसने भीमताल में ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद उसे हलद्वानी एम्बुलेंस से घर ले लाया गया।

वही चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने बताया कि दोनों वाहनो की आपसी भिड़तं के बाद रेस्क्यू कर घायलो को समुदियाक स्वस्थ केन्द्र पहुँचाया गया है, जहाँ हादसे के कारणों को जानने की कोशिश की जा रही है।

जाम तथा समय पर 108 सुविधा मिलती तो शायद बच जाता मनीष

हादसे के बाद मनीष को तुरन्त समुदियाक स्वस्थ केन्द्र खैरना लाया गया जिसके बाद डॉ अनिल गंगवार द्वारा चोट गंभीर जान उसे हायर सेंटर हलद्वानी को रेफर कर दिया गया, जिसके बाद उसके साथ आये दोस्तो द्वारा 1 घण्टे तक अति आवश्यक 108 को कॉल करते रहे लेकिन लेकिन किसी ने भी कॉल नही उठाया जिसके चलते उसके परिजन उसे अन्य वाहन के माध्यम से हलद्वानी को ले गए, लेकिन कैंची, भवाली तथा भीमताल में भारी जाम के चलते वह समय पर हायर सेंटर नही पहुँच पाये जिससे मनीष ने भीमताल पहुँचते ही दम तोड़ दिया। अगर मनीष को 108 की समय पर सुविधा तथा मार्ग में जाम नही मिलता तो शायद मनीष की जान बच जाती।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page