खैरना महिला सभागार में हुवी खुली बैठक का आयोजन

ख़बर शेयर करें

पानी, सिचाई तथा जल भराव को ले कर लोगो ने जम कर की नाराजगी व्यक्त

गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम छड़ा खैरना में ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी की अध्यक्षता में आज खुली बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे ग्राम सभा की विभिन्न समस्याओं का को ले कर चर्चा की गई, बैठक के दौरान सबसे अधिक पानी की समस्या को ले कर चर्चा की गई, इस दौरान ग्राम सभा के लोगो द्वारा ग्राम सभा मे पिछले 10 दिनों से पानी ना आने पर जल संस्थान के अधिकारियों पर जम कर नाराजगी व्यक्त की गई।
वही बाजार में हो रहे जल भराव को ले कर भी बाजार के लोगो ने जम कर नाराजगी व्यक्त की गई। जिसमें बाजार के लोगो द्वारा बाजार में कलमठो को खोलने की मांग की गई,

वही ग्राम सभा के पीछे बन रही शिप्रा नदी में सुरक्षा दीवारों के कार्य मे हो रही देरी ले कर ग्रामीणों ने जम कर हंगामा काटा गया। जिसमें ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेस्ट करने की मांग की गई।

इस दौरान ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पीताम्बर आर्य, दीपेन्द्र शर्मा, पंकज पन्त, पुरन लाल साह, मदन मेहरा, बहादुर पनौरा, पुरन सिंह, ज्योति नेगी, पुष्पा जोशी रक्षित साह इत्यादि लोग मौजूद रहें।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page