कोर्ट के आदेश पर मेडिसिटी हॉस्पिटल के एक चिकित्सक, प्रबंधक समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मृतक के भाई का आरोप है एक साल पहले चिकित्सक ने गलत उपचार किया, जिससे उसकी भाई की जान चली गई।
कुंज बिहार कॉलोनी गदरपुर निवासी विकास कुमार पुत्र लखपत राय ने न्यायालय में दिए पत्र में कहा था उसके भाई सुरेश को 23 जून 2022 को सीने में दर्द हुआ। उसके भाई को मेडिसिटी हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां डॉ़ रिजवान ने उसके भाई का चेकअप कर बताया उसे हार्टअटैक आया है। आरोप है डॉ़ रिजवान ने हॉस्पिटल के स्वामी डॉ. दीपक छाबड़ा से बात की और उनके मना करने पर भी उसके भाई का इन्जेक्शन और अन्य दवाइयों के साथ उपचार शुरू कर दिया। इससे उसके भाई की हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। इसके बाद डॉ. रिजवान, ब्रजेश, गौतम व अन्य स्टाफ ने उससे और साथ आए लोगों से अभद्रता करते हुए धमकाया। आरोप था चिकित्सकों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की अनुपस्थिति में गलत इलाज किया और इसी कारण उसके भाई की मौत हुई। कहा घटना के बाद पुलिस के आला अफसरों को भी शिकायत की थी, लेकिन मामले में पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। न्यायालय ने प्रकरण को गंभीरता से लिया और तत्काल केस दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर प्रबंधक मेडिसिटी अस्पताल, डॉ. रिजवान, बृजेश और गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

