-नैनीताल जिले में तैयार किये हैं 52 लाख पौंधे
-विभाग 60 रुपये में देगा 1 हजार पौंधे
-सीडीओ ने किया नर्सरी का निरीक्षण
::अच्छी खबर::
भवाली। किसानों की आय बढ़ाने में उद्यान विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस बार विभाग किसानों को 60 रुपये में एक हजार प्याज के पौध उपलब्ध कराएगा, जबकि बाजार में 60 रुपये में 100 पौध भी नहीं मिल रहे हैं। विभाग ने नैनीताल जिले में 52 लाख पौधों की नर्सरी तैयार की है।सतबुंगा में 3 लाख 75 हजार, भीमताल 8 लाख, कालाढूंगी में 41 लाख पौंधे तैयार कर दिए गए हैं।
इस नर्सरी से प्याज के पौध किसानों तक पहुचेंगे। दिसंबर पहला और दूसरा सप्ताह प्याज की पौध लगाने को बेहतर समय होता है। नैनीताल जिला कृषि और पशुपालन के नाम से जाना जाता है। यहां सब्जी उत्पादन भी बहुतायत होता है। रामगढ़, बार गल, कफलटा, कालाढूंगी, लोहाली, ओखलकांडा, खैरना नाथुवाखान, सतबुंगा में सबसे अधिक सब्जी उत्पादन होता है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग ने अच्छी गुणवत्ता वाले प्याज की नर्सरी तैयार की है। इसमें 52 लाख पौध तैयार किए हैं। इन्हें किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। किसानों को 60 रुपये में एक हजार पौधे मिलेंगे। इसके लिए किसानों को आधार कार्ड भी लाना होगा। उद्यान विभाग के पौधालय केंद्र में प्याज के पौधों का उत्पादन हो गया है। सीडीओ संदीप तिवाड़ी ने प्याज की नर्सरी का निरीक्षण कर उद्यान विभाग की सराहना की है।
कोट….
काश्तकारों को समय से पौध उपलब्ध हो इसके लिए अधिकाधिक पौध उपज किए गए हैं, जिसका वितरण भी शुरू कर दिया गया है। काश्तकारों को 60 रुपए में एक हजार पौध उपलब्ध कराए जाएंगे। जिले में 52 लाख पौंधे तैयार किये गए हैं। स्तबुंगा में पौंधे बांटे गए हैं।
डॉ नरेंद्र कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी नैनीताल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

