डाक पार्सल वाहन में अवैध शराब का जखीरा पकड़ाल राज्य की सस्ती शराब को यहां खपाने के लिए तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इस बार तस्करों ने शराब तस्करी के लिए डाक पार्सल वाहन को जरिया बनाया, लेकिन चेकिंग के दौरान पुलिस और एसओजी टीम ने शराब का जखीरा बरामद कर लिया। पुलिस ने वाहन को सीज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। शुक्रवार को बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व मुखबिर से पंजाब से शराब तस्करी की संभावना को लेकर सूचना मिली थी। इसके चलते थानों की पुलिस और एसओजी टीम को अलर्ट में रखकर प्रत्येक वाहनों की गहन चेकिंग करने को कहा गया था। गुरुवार देर शाम काठगोदाम पुलिस ने खेड़ा तिराहे के पास यूपी नंबर के डाक वाहन की तलाशी ली तो पेटियों में 1202 बोतल पंजाब ब्रांड की शराब बरामद हुई। चालक सुनील निवासी बेरी जिला झज्जर हरियाणा ने बताया कि वह शराब को कम दामों में पंजाब से लाया है, जिसे हल्द्वानी के एक तस्कर को डिलीवर करना था। आरोपी का वाहन सीज किया गया है, जबकि आबकारी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज जेल भेजा गया है। पुलिस टीम में एसओ प्रमोद पाठक, एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार, त्रिलोक सिंह, योगेश कुमार, लोकेश उपाध्याय, संतोष बिष्ट, टीका राम शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें