पत्नी के टिकट में ट्रेन में ले जा रहा था कुत्ता, ट्रेन से उतारा मुरादाबाद में उतारा

ख़बर शेयर करें

राजधानी एक्सप्रेस के फर्स्ट ऐसी कोच में शनिवार को बिना बुकिंग कुत्ता ले जाने पर हंगामा हो गया। एक यात्री पत्नी के टिकट पर कुत्ते को ले जा रहा था।

सहयात्रियों की आपत्ति के बाद ट्रेन सुपरिटेंडेंट ने हस्तक्षेप किया तो हकीकत सामने आई। यात्री को कुत्ते और सामान के साथ मुरादाबाद में उतार लिया गया। साथ ही उससे कुत्ते का 525 रुपये लगेज के रूप में वसूला गया। हालांकि इसी कोच में अन्य यात्री भी अपने कुत्तों के साथ सफर कर रहे थे मगर उनकी बुकिंग थी।

नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस (20505) में दार्जलिंग के गनेश तमंग और उनकी पत्नी अनु सिंह का फर्स्ट एसी कोच एच-वन के एफ केबिन में न्यूजलपाईगुड़ी तक रिजर्वेशन था। किसी वजह से यात्री की पत्नी साथ नहीं आई तो वह अपने पालतू कुत्ते को साथ ले आया और पत्नी वाली सीट पर ढेर सारे सामान के संग उसको बैठा दिया। ट्रेन चली तो केबिन में अन्य यात्रियों ने कुत्ता ले जाने पर एतराज जताया।

मामला बढ़ा तो ट्रेन सुपरिटेंडेंट ऋतुराज सिंह ने यात्री से पूछताछ की तो सारा मामला खुला कि कुत्ता उसकी पत्नी के टिकट पर सफर कर रहा है। इस पर रेलवे कंट्रेाल को मैसेज जारी किया गया।

मुरादाबाद में स्टेशन अधीक्षक महेन्द्र सिंह, सीआईटी विजयंत शर्मा, सहदेव व संजीव और जीआरपी-आरपीएफ स्टाफ ने यात्री को उसके कुत्ते के साथ उतार लिया। यात्री दिल्ली के नामी होटल में बतौर वेटर तैनात है।

सीआईटी विजयंत शर्मा का कहना है कि ट्रेन में कुत्ते को बिना बुक के ले जाना नियम विरुद्ध है। यात्री से नई दिल्ली से मुरादाबाद तक का कुत्ते के लगेज का 525 रुपये किराया वसूला गया है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page