भवाली में कार स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार को लगी गंभीर चोट,हायर सेंटर रेफर

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर में दीवाली से एक दिन पहले बड़ा हादसा हो गया। रामगढ़ रोड़ स्थित श्यामखेत में कार स्कूटी की भिड़ंत में स्कूटी सवार को गंभीर चोटें लग गई। आनन फानन में सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर दिनेश चन्दोला ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार मयंक साह 22 पुत्र स्व लक्ष्मण लाल साह निवासी श्यामखेत रोज की तरह घटगाड पानी खोलने जा रहा था। रामगढ़ की तरफ से आ रही कार संख्या uk04ah 3412 से टक्कर हो गई। जिससे मयंक गंभीर रूप से घायल हो गया। मयंक के ममेरे भाई कमलेश सिंह बिष्ट ने बताया कि लोगो ने दुर्घटना की सूचना घर मे दी। जाकर देखा स्कूटी के परचकखे उड़ गए रहे। मयंक सड़क किनारे पड़ा था। जिसके बाद 112 व 108 को सूचना दी गई। जिसके बाद सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी हायर सेंटर भेजा। उन्होंने बताया कि मयंक अपने पिता की जगह जल संस्थान में कार्य करता है। वह रोज की तरह श्यामखेत घटगाड पम्प की तरफ पानी खोलने जा रहा था। लेकिन कार टक्कर से घायल हो गया। उसके पैर की हड्डी टूट गई है। सोमवार को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में ऑपरेशन होना है। उन्होंने कहा कि कार चालक के खिलाफ सोमवार को तहरीर सौपी जाएगी। प्रभारी चिकित्साधिकारी अरीता सक्सेना ने बताया कि मरीज के पैर में गंभीर चोट लगी थी। जिसको देखते हुवे हायर सेंटर रेफर किया गया।

Join WhatsApp Group
Ad Ad

You cannot copy content of this page