शनिवार को हाईकोर्ट बार एसोशिएसन नैनीताल के हॉल में हाईकोर्ट को नैनीताल से अन्यत्र शिफ्ट न करने व नैनीताल में जरूरी जनसुविधाओं व नैनीताल के विकास के लिये हाईकोर्ट बार एसोशिएसन के उपाध्यक्ष प्रशान्त जोशी की अध्यक्षता में एक सभा आहूत की गयी। जिसमें वरिष्ट अधिवक्ता श्रीमती पुष्पा जोशी ने कहा कि नैनीताल में स्थाई हाईकोर्ट की स्थापना नैनीताल जिला बार द्वारा 44 दिन तक लगातार आन्दोलन करने व जनता के मांग पर हुई और नैनीताल हाईकोर्ट में जनता का अरबों रूपया खर्च हो चुका है , इसलिए हाईकोर्ट की अन्यत्र शिफ्ट करना बेईमानी है और ऐसी साजिश के पीछो हमेशा भ्रष्ट अधिकारी और भूमाफिया होते हैं , वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व सांसद श्री महेन्द्र सिंह पाल जी द्वारा कहा गया नैनीताल हाईकोर्ट एक स्थाई हाईकोर्ट है सरकार को स्थाई राजधानी के बारे में बात करनी चाहिये । भ्रष्ट नेताओं एवं ऑफिसर देवभूमि को कलंकित कर भ्रष्टाचार भूमि बनाने में तुले हुये हैं और सरकार से हमारी मांग है कि नैनीताल में सैकड़ों एकड़ में राजभवन स्थित है और हमारे पहाड़ी राज्य को दो – दो राजभवनों की आवश्यकता नहीं है इसमें जनता का अत्यधिक रूपया खर्च हो रहा है । राजभवन की जमीन को हाईकोर्ट व नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसियेशन को हस्तान्तरित की जाये । युवा अधिवक्ता विनायक पन्त ने कहा सरकार हमेशा पलायन की बात करती है और पौड़ी में स्थित पलायन आयोग भी देहरादून पलायन कर चुका है। और नैनीताल हाईकोर्ट को भी पलायन कराने की कोशिश की जा रही है । अधिवक्ता रमन साह जी ने कहा तथाकथित पहाड़ विरोधी अधिवक्ताओं ने उत्तराखण्ड बनने से पहले उत्तराखण्ड का हाईकोर्ट भी इलाहाबाद में ही रखने की मांग की थी वही लोग आज नैनीताल से हाईकोर्ट शिफ्ट की मांग कर रहे हैं । अधिवक्ता श्री एम.सी. पन्त जी द्वारा कहा गया कि मोदी जी ऑल वैदर रोड़ , चारधाम रोड़ को ड्रिम प्रोजेक्ट के रूप में रख रहे हैं , नैनीताल हाईकोर्ट को भी पहाड़ पर एक ड्रिम प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया जाये और इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी से मांग की जाती है कि इस सम्बन्ध में जनता को बताये । श्री सययद नदीम जी ने कहा की पहाड़ से बढता पलायन राष्ट्र की सुरक्षा के लिये खतरा है इसलिये नैनीताल हाईकोर्ट व अन्य राजकीय संस्थान पहाड़ी जिलों में ही स्थापित किये जाये । पत्रकार संजीव पन्त ने जो कि उत्तराखण्ड में न्यूज पोर्टल के अध्यक्ष भी हैं कहा कि उत्तराखण्ड में जनता के पैसों की लूट चल रही है , उत्तराखण्ड में तीसरा विधान सभा भवन बनाने का प्रस्ताव भी पास किया गया है और निर्माण कार्य केवल कमिश्न का धन्धा
बन चुका है भ्रष्ट नेताओं का नारा है पहाड़ हमारा है पहाड़ी नही और उन्होंने कहा कि नैनीताल हाईकोर्ट के शिफ्टिंग के खिलाफ हम जनसमर्थन जुटाने के लिये तैयार हैं और पत्रकार आशुतोष नेगी द्वारा कहा गया कि सरकार अंकिता भण्डारी केश में भी अपराधियों की तरह व्यवहार कर रही है और स्थायी नैनीताल हाईकोर्ट का पलायन करने की बात करना नैनीताल को भी पौड़ी बनाने की तैयारी चल रही है । अधिवक्ता श्री भुवन जोशी जी द्वारा कहा गया कि एन्टिकपशन की कोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट करने के विरुद्ध हम जिला बार एसोसियेशन नैनीताल के साथ हैं और हम इस शिफ्टिंग का विरोध करते हैं , अधिवक्ता नवनीश नेगी द्वारा कहा गया कि नैनीताल हाईकोर्ट को शिफ्ट करना पहाड़ की अस्मिता पर कुठाराघात है ( जो डलहॉजी न कर सका वो ये हुकमरान कर देंगे , इन्हें कमिशन दो ये कुछ भी कर देंगे । सभा में उपस्थित श्री एम ० एस ० भण्डारी , प्रेम कौशल , दर्शन बिष्ट , पूर्व अध्यक्ष श्री एम ० सी ० पन्त , सैयद नदीम व पूर्व सांसद व बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह पाल जी ने अपनी बातें रखी और सभी उपस्थित अधिवक्ताओं ने एकमत होकर राय रखी कि हाईकोर्ट को किसी भी स्थिति में नैनीताल से शिफ्ट नहीं करने दिया जायेगा । सभा में विजयलक्ष्मी फर्तयाल , नवनीश नेगी , भुवन कुमार , निरंजन भट्ट , बिजयन्त पंत , डी ० के ० जोशी , सूरज पाण्डे , बी ० एस ० कोरंगा , शैलेन्द्र नौरियाल , शिवानन्द भट्ट , राजीव शर्मा , एम ० एस ० भण्डारी के ० के ० तिवारी , क्षितिज कौशिक , महावीर कोहली , हिमांशु असवाल , अपूर्व चौहान , त्रिलोचन पाण्डे , एन ० के ० पपनोई , कैलाश चन्द्र तिवारी , जयवर्धन काण्डपाल , सुहास रतन जोशी , भुवनेश जोशी , योगेश पचौलिया , बी ० एस ० रावत , प्रेम कौशल विकास सिंह यादव , रवि सहगल , मनोज कुमार , अविदित नौलियाल , पंकज सिंह चौहान व अन्य कई अधिवक्ता मौजूद रहे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

