यहां भाजपा नगर अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी

ख़बर शेयर करें

धमकी देने के मामले बढ़ने लगे हैं। भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में जोशी ने एसएसपी को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और मामले से सीएम पुष्कर सिंह धामी को अवगत करा दिया है

मंगलवार को भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी ढिकुली स्थित एक रिजॉर्ट में सीएम पुष्कर धामी से मिले। कहा कि वह रामनगर में लगातार नशा समेत अनैतिक कार्यों पर अंकुश को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्य करते रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने रामनगर में पनप रहे नशे के कारोबार को बंद कर दिया था। गलत तरीके से चल रहे स्लाटर हाउस के विरोध में भी आवाज उठाई। बताया कि ऐसे में लोग उनसे रंजिश रखने लगे हैं। बार-बार फोन कर जान से मारने और बाहर से शूटर बुलाकर गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। वही विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि सीएम ने संबंधित पुलिस अधिकारियों से काईवाई को कहा है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page