हेड़ाखान ग्रामपंचायत तोक भोडिया मोटर मार्ग से जुड़ेगा, ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट

ख़बर शेयर करें

यहां ग्रामीणों की विधिवत शिलान्यास के बाद लोगों में पुनः बंधी उम्मीद , क्योंकि कार्य प्रारंभ होने के बाद भी रोड निम्न राजनीति की शिकार हो चुकी थी पुनः शासन से स्वीकृत होने पर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था सबने एक स्वर में ब्लॉक प्रमूख का आभार जताया उन्होंने कहा कि हमने तो उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन ब्लाक प्रमुख अंत तक हमारी लड़ाई लड़ते रहे अंत मे जीत ग्रामवासियों की हुई , शिलान्यासके बाद एक जनसभा प्रधान मुन्नी पलड़ियाकी अध्यक्षता मे हुई जिसमे उन्होंने कहा कि हताश व निराश ग्रामवासियों में आज खुशी की लहर है सभी वक्ताओं ने प्रमुख जी का आभार जताया

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ में निर्माणाधीन स्कूल में जिला प्रशासन की जांच पर बवाल

ब्लाक प्रमुख डॉ बिष्ट ने कहा कि जितना समय, जितना दिमाग व मेहनत इस अनुसूचित गांव की रोड निरस्त कराने मे लगाया उतने में अपने क्षेत्र में तो ऐसी 10सड़के स्वीकृत करा सकते थे । पूर्व प्रधान नवीन पलड़ियाने ब्लॉक प्रमुख जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें उम्मीद थी कि जिस तरह से ग्रामवासियों ने भारी वर्षा में ब्लॉक कार्यालय आकर अपना दर्द बयां किया था उक्त रोड को पुनः स्वीकृत आप अवश्य ही करा लेंगे जिसके लिया हम सभी आजन्म आभारी रहेंगे सभा में प्रधान इंदर मेहता पूरन भट्ट मोहन बवाड़ी ललित गुठलिया महेश भंडारी धर्मेंद्र शर्मा कमल गोस्वामी प्रेम मेहरा कुंदन जीना धीरेंद्र जीना सम्मानित जनता जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page