भीमताल सलड़ी में शनिवार आज से स्वास्थ्य शिविर शुरू

ख़बर शेयर करें

भीमताल। खैरोला-सलड़ी ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार रविवार को होगा भव्य स्वास्थ्य एवं जागरूकता महाअभियान शिविर का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं बागवानी बोर्ड के निदेशक बीरेंद्र जुयाल, बीजेपी के राष्ट्रीय नेता बीरेंद्र जुयाल विशाल स्वास्थ्य एवं जागरूकता महा अभियान का आयोजन की शुरुआत करेंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम का नेतृत्व प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. असित खन्ना द्वारा किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को स्वास्थ्य, स्वच्छता और जागरूकता के विभिन्न पहलुओं से जोड़ना है। कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श और उपचार प्रदान किया जाएगा। साथ ही इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रशिक्षण सत्र और समाजिक जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें शामिल हैं:इस दो दिवसीय कार्यक्रम का संचालन होप फाउंडेशन और स्थानीय स्वयंसेवकों के सहयोग से किया जा रहा है। आयोजन में भाग लेने वाले प्रमुख चिकित्सकों में शामिल हैं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page