विद्यालय में नही मिले हेडमास्टर शिक्षक अब घर बैठेंगे

ख़बर शेयर करें

चम्पावत में स्कूल से गायब हेड मास्टर और दो शिक्षक निलंबित

जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक अशोक कुमार गुंसाई ने एक प्रधानाध्यापक और दो शिक्षकों को निलंबित किया है। तीनों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर जांच शुरू कर दी है। कोटकेंद्री के राजकीय जूनियर हाईस्कूल के निरीक्षण के दौरान ये तीनों ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए थे।

डीईओ गुंसाई ने कोटकेंद्री जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक हरीश चंद्र पांडे, सहायक अध्यापकों मोहित अग्रवाल और निर्मला पांडे को निलंबित किया है। प्रधानाध्यापक को बीईओ कार्यालय चम्पावत और शिक्षक मोहित अग्रवाल एवं निर्मला पांडे को कस्तूरबा

स्कूल के निरीक्षण में नदारद पाए गए थे तीनों

निलंबन की संस्तुति

गांधी विद्यालय में संबद्ध किया गया है। डीईओ बेसिक ने बताया कि ग्रामीणों से शिकायतें मिलने के बाद सीईओ आरसी पुरोहित और बीईओ भारत जोशी ने बीती 13 मई को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण में उक्त प्रधानाध्यापक और दोनों सहायक शिक्षक ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए। इसके अलावा प्रथम दृष्टया विद्यालय में वित्तीय अनियमितता भी मिली थी। बीईओ ने तीनों के निलंबन की संस्तुति की थी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page