भवाली। नगर के अल्मोड़ा हाइवे में खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मंगलवार सुबह पुलिस व लोगो ने मिलकर व्यक्ति को खाई से रेस्क्यू कर सीएचसी भेजा। जहां डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार उमेश सिंह कुंवर 46, पुत्र पुष्कर सिंह कुंवर, निवासी खेतलसनड़ा खटीमा से अल्मोड़ा जा रहे थे। भवाली अल्मोड़ा हाइवे में देर रात वह खाई में गिरकर शिप्रा नदी में जा गिरे। पुलिस ने खाई से निकाल कर सीएचसी भेजा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ
रमेश कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुँचने से पहले ही मौत हो गई। एसएसआइ आसिफ खान ने बताया कि उमेश अल्मोड़ा पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। वह छुट्टी में खटीमा घर गए थे। वापस जाते समय भवाली में खाई में गिरा। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

