रामगढ़ में फरार चल रहा वारंटी पकड़ा

ख़बर शेयर करें


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के आदेशानुसार वारण्टियों के गिरफ्तारी के प्रचलित अभियान के दृष्टिगत आज दिनांक 12-07-2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली श्री उमेश मलिक के नेतृत्व में उ0नि0 देवेंद्र सिंह राणा चौकी प्रभारी रामगढ़ द्वारा मय हमराह कानि0 751 सीपी दीपक रावत के द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट, जनपद – नैनीताल से जारी NBW फौजदारी वाद संख्या 1291/ 2019 धारा 138 एन आई एक्ट से संबंधित वारंटी हरिचंद पुत्र श्री ब्रह्मदेव निवासी ग्राम नैकाना तल्ला रामगढ़ थाना भवाली जिला नैनीताल जो काफी समय से फरार चल रहा था को केएमवीएन हेड क्वार्टर ओक पार्क नैनीताल पर दविश देकर गिरफ्तार किया गया। वारण्टी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

। टीम में1-उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह राणा चौकी प्रभारी रामगढ़ 2-कांस्टेबल 751 सीपी दीपक सिंह रावत

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page