प्रेमिका के मकान में लगाई फांसी, हो गई थी सगाई

ख़बर शेयर करें

प्रेमिका की सगाई से नाराज एक हेड कांस्टेबल ने रविवार देर शाम को प्रेमिका के किराये के मकान में जाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। मृतक देहरादून साइबर सर्विस में तैनात था।

गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एक किराये के मकान से हेड कांस्टेबल का शव फंदे से लटका देखा। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि देहरादून के एक हेड कांस्टेबल का सीपीयू में तैनात महिला कांस्टेबल से प्रेम प्रसंग था। पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था। रविवार दोपहर के बाद हेड कांस्टेबल का फोन अचानक बंद हो गया। इसके बाद सहकर्मियों और परिजनों तक यह सूचना पहुंची। रविवार देर शाम पुलिस की टीम फोन की लोकेशन को ट्रेस कर उक्त मकान पर पहुंची। जहां पता चला कि यह कमरा सीपीयू में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने किराये पर ले रखा है। पुलिस ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई हलचल नहीं हुई। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदरहेड कांस्टेबल का शव लटका मिला।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page