हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल की नर्स का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। नर्स मूल रूप से मुरादाबाद की रहने वाली है और अस्पताल परिसर स्थित क्वार्टर में ही एक कमरे में ननद के साथ रह रही थी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। इधर, सोमवार को पुलिस ने निजी अस्पताल में एक घंटे तक डॉक्टरों और स्टाफ से पूछताछ की है।
रामपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में मुरादाबाद निवासी रबिया बतौर नर्स सेवाएं दे रही थी। उन्होंने बताया कि रविवार को देर शाम तक नर्स ने ड्यूटी की और बाद में वह इसी भवन के अपने कमरे में चली गई। वह यहां अपने ननद डॉ.नाजिया के साथ रह रही थी जो इसी अस्पताल में कार्यरत हैं। करीब साढ़े आठ बजे ननद डॉ. नाजिया कमरे की तरफ आई तो दरवाजा भीतर से बंद था। खटखटाने पर कुंडी खुल गई, अंदर देखा तो राबिया पंखे पर दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटकी मिली।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें