

हल्द्वानी गोलीकांड: 12 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी सुमित बिष्ट गिरफ्तार
हल्द्वानी के जजी कोर्ट के बाहर हनी प्रजापति को गोली मारकर फरार हुए आरोपी सुमित बिष्ट को पुलिस और एसओजी की टीम ने बसानी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह घटना राजनीतिक रंजिश के कारण हुई थी, क्योंकि आरोपी की पत्नी पिछला चुनाव हार गई थी। सुमित बिष्ट पर पहले से 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है। इस सफलता पर पुलिस टीम को 2500 रुपये का इनाम दिया गया है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें