गुलदार ने किया हमला, युवक गंभीर रूप से घायल, दहशत में ग्रामीण

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक में एक बार फिर से गुलदार का आतंक छा रहा है, पहले तो ग्राम सभाओं में केवल गुलदार देखे जाने के साथ जानवरो पर इनका हमला होता रहता था लेकिन अब इनके द्वारा लोगो भी निशाना बनाया जा रहा है ।
ताजा मामला बेतालघाट ब्लॉक के सोनगॉव का है, जिसमे अपने घर के आँगन पर जगजीत सिंह पुत्र गोसाईं सिंह उम्र 40 वर्ष घर का कुछ काम कर रहे थे, अचानक पीछे से गुलदार ने जगजीत सिंह पर हमला कर दिया, जिसके बाद आसपास के लोगो द्वारा हल्ला करने पर वह गुलदार वह से भाग गया, हमले के बाद जगजीत सिंह को निजी वहान द्वारा समुदियाक स्वस्थ केन्द्र खैरना लाया गया, जहाँ उसका उपचार चल रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  चौकी इंचार्ज दो लाख लेते रंगे हाथों पकड़ा

जानकारी के अनुसार बेतालघाट ब्लॉक के सोनगॉव के निवासी जगजीत सिंह आज दिन में 2 बजे अपने घर के आंगन में कुछ काम कर रहे थे । उन्होंने अपने पीछे से कुछ गायों के झुण्डों को बहुत तेजी के साथ आते हुवे देखा तो अचानक पीछे देखा तो एक गुलदार उनकी तरफ तेजी से आ रहा था, गुलदार को देखते ही जगजीत सिंह भागने को उठे ही थे कि गुलदार ने उनपर हमला कर दिया, जिसके बाद युवक की चीख पुकार निकल गयी, जगजीत सिंह के चीख सुनते ही आसपास के लोगो जगजीत की तरफ दौड़ पड़े, वही लोगो को अपनी तरफ आते देख गुलदार वह से भाग खड़ा हुआ, आनन फानन में घायल जगजीत सिंह को निजी वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  चौकी इंचार्ज दो लाख लेते रंगे हाथों पकड़ा

वही दिन जे समय ऐसी घटना होने से ग्राम सभा तथा आसपास के ग्राम सभा के लोगो के बीच भय का माहौल बना हुवा है, वही ग्राम सभा के लोगो द्वारा वन विभाग से अपने तथा आसपास के ग्राम सभाओं में गुलदार को पकड़ने की मांग की है ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page