रामगढ़ में गुलदार ने घर के पास मार डाला पालतू घोड़ा

ख़बर शेयर करें

-घर के आंगन में ही खेल रही थी छोटी बच्ची

भवाली। रामगढ़ ब्लॉक के सातोली गाँव में गुलदार का आतंक बढ़ने लगा है। मंगलवार देर रात गुलदार ने घर के पास चारा खा रहे 20 वर्षीय घोड़े को निवाला बना दिया। ग्रामीणों के हल्ला मचाने के बाद गुलदार भागा। ग्रामीण मुल्कराज ने बताया कि शाम के समय उनकी छोटी बेटी घर के आंगन में खेल रही थी। उसी समय घर के पास ही घोड़े को गुलदार ने निवाला बना लिया। कहा कि बच्ची को भी नुकसान पहुँचा सकता था। कहा वन विभाग को पूर्व में भी हुई घटनाओं की जानकारी दी गई। लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई। उन्होंने डीएफओ को पत्र लिख जल्द पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। कहा कि अब जंगल से घास काटने के लिए गांव की महिलाएं नही जा रही है। बच्चे स्कूल नही जा रहे है। गाँव के कई सारे जानवर गुलदार ने निवाला बना लिए है। अब गाँव मे भय का माहौल बना हुआ है। कहा वन विभाग बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page