गुलदार ने बुजुर्ग के सर में मारा पंजा, किया लहूलुहान

ख़बर शेयर करें

बुजुर्ग पर हमले के बाद बकरी को बनाया निवाला

बेतालघाट- बेतालघाट ब्लॉक के घग्घरेटी गाँव मे रविवार दोपहर 11 बजे करीब केशव दत्त बधानी अपनी बकरियों के साथ गाँव के कुछ दूरी पर बैठे हुवे थे। जिसमें अचानक जंगल की तरफ से आये एक गुलदार द्वारा केशव दत्त पर हमला कर दिया। जिसमे एकाएक हुवे गुलदार के हमले से केशव दत्त गंभीर रूप से घायल हो कर जमीन में गिर गए। वही जोर जोर से चिल्लाने लगे। जिसके बाद गुलदार द्वारा उनके पास खड़ी बकरी पर हमला बोल कर उसे मार दिया गया। जिसके बाद केशव दत्त की आवाज सुन कर ग्रामीणों द्वारा मौके पर पहुँच कर केशव दत्त को तुरंत समुदियाक स्वास्थ्य केन्द्र बेतालघाट ले गए। जहाँ उनका प्रथामिक उपचार कर उनको छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से बेतालघाट ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं में गुलदार का आतंक छाया हुवा है। जिसमे घग्घरेटी, सुरीफारम , मझेड़ा, डोबा, सिलटोना, जजुला, जोग्याडी, गरजोली, सिमलखा, जोशीखोला, बेतालघाट बाजार इत्यादि जगह गुलदार द्वारा कई पालतू जानवरों को अपना निवाला बना चुका है।
जिसमे घग्घरेटी के ग्राम प्रधान कुन्दन नेगी द्वारा गाँव तथा उसके आसपास गुलदार को पकड़ने की मांग के साथ पिजार लगाने की मांग की गई है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page