ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में आज कुमांउनी भाषा दिवस मनाया गया, विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर कुमाउंनी कल्चर एड हैरिटेज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एक सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने कुमाउनी भाषा में स्वरचित रचनाए सुनायीं और ग्रामीण परिवेश को नाटक के रूप में कुमाउनी प्रथाओं, खान पान व अन्य रोजमर्रा जीवन की झलकिया रोचक रूप में प्रदर्शित की गयी। समारोह में एक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गयीं जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने एक कुमाउंनी समूह गान गाया और यह भी निश्चय किया कि वह प्रतिदिन कुछ वार्तालाप कुमांउनी भाषा में जरूर करेंगे। सेंटर के स्वयसेवकों ने आने वाले कुमाउंनी सास्कृतिक आयोजनों के बारे में भी अवगत कराया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें