बेतालघाट से अल्मोड़ा जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर सुयालबाड़ी क्त्याय गाड़ पुल में 25 फिट नीचे खाई में जा गिरी। चालक के सीने में आर पार सरिया घुस गई। आनन फानन में स्थानीय लोगो ने क्वारब पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घयाल को अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार मोहित कुमार 18 पुत्र किशन राम निवासी लमगड़ा अल्मोड़ा अपने दोस्त राकेश के साथ बेतालघाट से पिकअप में रेता भरकर अल्मोड़ा जा रहा था।
सुयालबाड़ी क्त्याय गाड़ पुल के पास अचानक पिकअप खाई में गिर गई। जिससे पुल की सरिया मोहित के सीने के आर पार घुस गई। क्वारब चौकी इंचार्ज बी के आर्या, आंनद राणा, प्रेम कुमार, गोपाल बिष्ट ने खाइ से निकालकर अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि सुयालबाड़ी सीएचसी में उपचार के बाद घयाल को हायर सेंटर रेफर किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

