दर्दनाक दुर्घटना, सड़क से नीचे गहरी खाई में गिरा टैक्सी वाहन, चालक की मौत

ख़बर शेयर करें

टैक्सी वाहन के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से चालक की दर्दनाक मौत

रात भर पहाड़ी के बीच फसा रहा मृतक

कई घण्टो की तलाश के बाद पहाड़ी के बीचों बीच अटका दिखा शव

गरमपानी- रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग में शुक्रवार की देर रात खैरना से बेतालघाट की तरफ जा रही बोलेरों नौणा के पास अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी वाहन के कोसी नदी में गिरने से वाहन के परखच्चे उड़ गए वही वाहन चालक की मौके पर मौत हो गयी।
शनिवार की दोपहर बाद एस डी आर एफ और बेतालघाट पुलिस ने कड़ी मस्कत के बाद शव को खाई से निकालकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कर नैनीताल भेजा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली अल्मोड़ा हाइवे सड़क हादसा, एक घायल

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग के नौणा के पास खैरना से बेतालघाट की तरफ जा रहा टैक्सी वाहन के नौणा पहुंचते ही वाहन अनियंत्रित होकर 500 मीटर कोसी नदी की गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक मुकेश कुमार पुत्र पृथ्वीपाल उम्र 26 वर्ष निवासी ओढ़ाबास्कोट बेतालघाट वाहन से छटक कर खाई तथा पहाड़ी के बीचों बीच गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा वाहन के परखच्चें उड़ गये।
वही सुनसान जगह होने के चलते रात को वाहन दुर्घटना की कोई जानकारी नही लग पाई, वही शनिवार की सुबह परिजनों द्वारा मुकेश के घर नही पहुंचने उसे फोन किया गया तो उसका नंबर भी नही लग पाया तो परिजनों ने तुरन्त इसकी सूचना बेतालघाट पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही बेतालघाट पुलिस तथा एस डी आर एफ तथा स्थानिय लोगो द्वारा चालक की खोजबीन शुरु कर दी। कई घण्टो की मस्कत के बाद वहान के दुर्घटना होने का पता चला लेकिन फिर मुकेश का कोई पता नही चल पाया जिसके बाद पुलिस द्वारा मुकेश का सर्च अभियान तेज कर दिया गया जिसके बाद मुकेश का शव पहाड़ी के बीचों बीच फसा देखा गया। जिसमे पुलिस तथा एस डी आर एफ द्वारा कड़ी मश्कत जे बाद युवक का शव निकाला गया।
वही बेतालघाट के थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पाोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने काटी हाथ की नस

वही घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
वही इस हादसे के बाद क्षेत्रिय तथा प्रतिनिधियों ने गहरा शोक व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली अल्मोड़ा हाइवे सड़क हादसा, एक घायल

वही मुकेश के परिवार में 2 भाई और है, वही पिछले वर्ष ही उनके पिता पूर्व प्रधान पृथिपाल का भी निधन हुवा है, मुकेश अपने परिवार में सबसे छोटा भाई था जो कि वहान चला कर अपनी आजीविकि चला रहा था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page