दर्दनाक हादसा::इमारत में आग से 40 की मौत

ख़बर शेयर करें

खाड़ी देश कुवैत में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। श्रमिकों के आवास वाली एक रिहायशी इमारत में आग से 40 भारतीयों समेत 49 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 50 भारतीय घायल हैं।

जिस इमारत में आग लगी, उसमें करीब 195 लोग रहते थे, जो एक ही कंपनी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर एशियाई मूल हैं। आग बुधवार तड़के कुवैत के दक्षिणी अहमदी प्रांत के मंगाफ क्षेत्र में स्थित छह मंजिला इमारत के रसोईघर में लगी।

फॉरेंसिक विभाग के महानिदेशक मेजर जनरल ईद अल-ओवैहान ने कहा कि मरने वालों में से अधिकांश भारतीय हैं, जिनकी उम्र 20 से 50 वर्ष के बीच है। जिस समय हादसा हुआ, ज्यादातर श्रमिक सो रहे थे और सोते समय धुएं से दम घुटना मौत का बड़ा कारण माना जा रहा है। घटना के बाद ज्यादातर को बाहर निकाल लिया गया।

विदेश मंत्रालय ने घटना की पुष्टि की। मृतकों के आश्रितों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की मदद का ऐलान किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page