ग्राफिक एरा ने लगाया रक्त दान शिविर

ख़बर शेयर करें

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं कालेज आफ नर्सिग ग्राफिक एरा भीमताल द्वारा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एनएसएस के स्वयंसेवी एवं अन्य विद्यार्थियों द्वारा कुल 160 से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया। इससे पहले परिसर निदेशक प्रो० (डॉ०) एम०सी० लोहनी कालेज आफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या प्रो० हसी नेगी एन०एस०एस० कार्यक्रम अधिकारी एवं स्कूल आफ कम्प्यूटिंग के विभागाध्यक्ष डॉ० संदीप कुमार बुधानी, स्व० बाल किशन देवकी जोशी चेरिटेबल ब्लड बैंक से आये डॉ० प्रकाश सिंह मेहता, नितिन पाण्डे द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया। छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रो० लोहनी ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है। प्रो० हसी नेगी ने अपने विचार रखते हुए। बताया कि यदि कोई व्यक्ति जन सेवा या समाज सेवा करना चाहता है तो रक्तदान से बड़ी कोई सेवा नही है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संदीप कुमार बुधानी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 वर्ष और वनज 45 किलोग्राम से अधिक है वह रक्तदान कर सकता है। डॉ० बुधानी ने बताया कि ब्लड ग्रुप का पता वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर द्वारा लगाया गया था और उन्हीं के जन्मदिन को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में नर्सिंग कालेज की टीम प्रो० एकता लोहनी, नेहा जोशी एवं सोनू खनका द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। ब्लड बैंक के टेक्निकल स्टाफ डॉ० ईश्वर, नितिन पाण्डे, नीरज हैड़िया, दीपक भट्ट, नीलम चंद एवं स्वयसेवी आयुष आर्या, हेमन्त गौड़, अजलि अरोरा, सार्थक जोशी, रूपल त्यागी सुधीर महर, कशिश अंसारी, उमा रावत, दीपेश अमन नकुल एवं शांतनु मिश्रा का विशेष योगदान रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page